लखीमपुर खीरी: किसानों पर पर लाठी चार्ज करने वाला सिपाही लाइन हाजिर

लखीमपुर खीरी : शंकरपुर समिति में किसानों पर लाठी चार्ज किए जाने के मामले एसपी खीरी ने की कार्यवाही.घटना के पांचवें दिन एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने कार्रवाई करते हुए एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement

भदूरा कस्बा में स्थित शंकरपुर साधन समिति में 16 जुलाई को खाद वितरित हो रही थी। दोपहर दो बजे समिति सचिव प्रदीप पटेल नेटवर्क खराब की बात कहकर खाद वितरण बंद कर दिया था.किसानों का कहना था कि समिति में खाद है फिर भी वह समय से पहले चले गए। इससे नाराज किसानों ने खाद वितरण किए जाने की मांग करते हुए लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग जाम कर दिया था.

 

इससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी थी.सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें वहां से हटाने लगी.जब किसान अपनी मांग पूरी होने तक मानने की बात कहने लगे तो पुलिस फ़ोर्स ने बल पूर्वक हटाने लगी.जिसका किसानों ने विरोध किया.इसी बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था.इस लाठी चार्ज में मनवापुर गांव निवासी राजकिशोर और उनकी मां राजकुमारी को चोटे भी लगी थी.उसे दिन पुलिस ने उन सबको डरा धमका कर वहां से हटा दिया था.

 

लेकिन घटना के दूसरे दिन पुलिस के बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे.जिसकी भनक लगते ही खीरी पुलिस एक्शन में आ गई.एसपी संकल्प शर्मा ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कमेटी बनाकर सीओ सिटी रमेश तिवारी को जांच सौंप थी.जांच उपरांत पांचवें दिन किसानों पर लाठी चार्ज करने वाले फरधान थाने के पुलिस कर्मियों में से एक सिपाही अक्षय कंबोज को लाइन हाजिर कर दिया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष के आश्वासन के अगले दिन हुई कार्यवाही

धरने पर बैठे किसानों में हुए लाठी चार्ज के मामले में मनवापुर गांव के मां बेटे चोटिल हुए थे.उनके साथ लाठी चार्ज के वीडियो वायरल हुए थें.जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह शनिवार को मनवापुर गांव पहुंचे थे और मां बेटे का हाल-चाल जाने के साथ घटना की पूरी जानकारी ली थी। पीड़िता राजकुमारी ने बताया था वह सड़क किनारे बेटे के साथ खड़ी थी.

 

उसी दौरान पुलिस आने के विवाद होने लगा था। विवाद में लाठी चार्ज हुआ उसी में पहले एक सिपाही ने लाठी चलाई। उसके बाद कई सिपाहियों ने के साथ लाठी से चलाने के बाद उन्हें जबरन थाने उठा लाए थे.देर शाम को छोड़ा गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनकी सारी बात सुनने के बाद एसपी खीरी से बात करते हैं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। उसके अगले दिन रविवार को एक सिपाही अक्षय कंबोज को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisements