लखीमपुर खीरी: मनौना धाम से लौट रही निजी बस पलटी, महिला की मौत, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

लखीमपुर खीरी: जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह मनौना धाम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर सुबह 10:00 बजे हुआ. बस में सवार श्रद्धालुओं का कहना था कि चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

तहसील धौरहरा और अमेठी क्षेत्र के लगभग 60 लोग बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम दर्शन के लिए गए थे. जहां से मंगलवार सुबह सभी लोग अपने घर को लौट रहे थे. वापस आते समय शाहजहांपुर-मोहम्मदी हाईवे पर गोकन बरैचा के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

मृतका की पहचान कंचन लता तिवारी (60 वर्ष) पत्नी अशोक तिवारी निवासी कस्बा धौरहरा के तौर पर हुई है. देशराज पुत्र चुन्ना, ऱामरतन पुत्र चंद्रभान, पिंटू पुत्र रामरतन, संगीता पत्नी रामरतन, दुलरी देवी पत्नी अवधराम, कलवती पत्नी सुनारे, सुखराम पुत्र राम आसरे सहित करीब 20 अन्य घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शाहजहांपुर के अस्पताल भिजवाया.

Advertisements
Advertisement