लखीमपुर खीरी: केबल जोड़ते समय निजी बिजली कर्मी को लगा करंट, खंभे से गिरकर मौत

लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ के सकरन गांव में निजी बिजली कर्मी किसी के बुलावे पर केबल जोड़ने गया था। तार जोड़ते समय उसे करंट लग गया. खंभे से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सकरन में बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से निजी बिजली कर्मी की मौत हो गई. परिजनों ने जेई और लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगा शव रखकर हंगामा किया. मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन माने. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।देहात क्षेत्र के बनवारीपुर उपकेंद्र के जेई अमित कुमार मंगलवार को सकरन गांव में राजस्व बकाया वसूली के लिए टीम के साथ पहुंचे थे.

 

बिल न अदा करने पर कुछ बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए थे. टीम के जाने के बाद ककरपिट्टा निवासी निजी बिजली कर्मी प्रेमकुमार (35 वर्ष) किसी के बुलावे पर केबल जोड़ने गया था. केबल जोड़ते समय प्रेमकुमार को करंट लग गया. इससे वह खंभे से नीचे गिर गया. परिजन उसे फूलबेहड़ सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की. मृतक के घरवालों ने जेई और उनकी टीम की पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामा कर कार्रवाई की मांग की.

 

रात में ही कराया गया पोस्टमार्टम

मृतक के पिता बालकराम ने जेई और लाइनमैन के खिलाफ नामजद तहरीर दी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रात दस बजे शव का पोस्टमार्टम कराया. बुधवार को बिजली अधिकारी भी मृतक परिवार को ढांढस बंधाने और हर संभव मदद का आश्वासन देने पहुंचे. फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि जेई और लाइनमैन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जेई बोले- बिजली विभाग से कोई वास्ता नहीं

बनवारीपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई अमित कुमार ने बताया कि मृतक का बिजली विभाग से कोई संबंध नहीं है. किसके बुलावे पर लाइन जोड़ने गया था. यह जानकारी उन्हें नहीं है.

Advertisements
Advertisement