लखीमपुर खीरी : फसलों को सुरक्षित रखने वाली कीटशनाकों की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए. कीटनाशकों के लिए गए तीन नमूने फेल आए हैं. ऐसे में विक्रेता के साथ ही संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा, इसके लिए 28 दिनों का समय दिया गया है.
कृषि कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि 24 फरवरी को न्यू वर्मा कृषि सुरक्षा केंद्र कस्ता से कीटनाशकों के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए थे. क्लोरोपाइरीफास 50 प्रतिशत और साइपरमेंथियन पांच प्रतिशत एसी का नमूना अधोमानक आया है.इसी दुकान से सल्फर 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी का नमूना भी फेल है. विक्रेता के साथ निर्माण करने वाली उज्जैन की फर्म को नोटिस जारी किया है.
इसके अलावा पुवायां रोड मोहम्मदी स्थित सीएल मिश्रा ट्रेडर्स के यहां से लिया गया कारबेंडाजिम का नमूना अवमानक मिला है. जांच रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर 28 दिन के अंदर सेंट्रल लैब से रीटेस्टिंग करा सकते हैं. रीटेस्टिंग न कराई तो सीजेएम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.