लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में गुणवत्ता पर उठे सवाल, विधायक ने प्रमुख सचिव को भेजा पत्र

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. गोला विधायक अमन गीरी ने आर्किटेक्ट के साथ मौके का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच के लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.

Advertisement1

 

लखनऊ से आये उत्कर्ष शुक्ला ने किया निरिक्षण

गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों के निर्माण एवं साढि़यों पर लगाई गईं लाइटों के लिए डाली गई पीवीसी पाइप की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी होने पर आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला लखनऊ से निर्माणाधीन कार्य स्थल कॉरिडोर पर पहुंचे. यहां विधायक अमन गिरि ने कॉरिडोर निर्माण में गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की. फोटो वीडियो के साथ विधायक ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है.

 

जाँच में मिली कमी पाइप निकलना शुरू 

उधर, कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने खराब पीवीसी पाइप को निकलवाना शुरू कर दिया है. उसके स्थान पर दूसरी कंपनी का पाइप लगाया जाएगा. विधायक अमन गिरि ने बताया कि फोटो और वीडियो प्रमुख सचिव को भेज दिए गए हैं. प्रमुख सचिव से गुणवत्ता की जांच कराने के लिए कहा गया है। विधायक ने कहा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

Advertisements
Advertisement