लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. गोला विधायक अमन गीरी ने आर्किटेक्ट के साथ मौके का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच के लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
लखनऊ से आये उत्कर्ष शुक्ला ने किया निरिक्षण
गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों के निर्माण एवं साढि़यों पर लगाई गईं लाइटों के लिए डाली गई पीवीसी पाइप की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी होने पर आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला लखनऊ से निर्माणाधीन कार्य स्थल कॉरिडोर पर पहुंचे. यहां विधायक अमन गिरि ने कॉरिडोर निर्माण में गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की. फोटो वीडियो के साथ विधायक ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है.
जाँच में मिली कमी पाइप निकलना शुरू
उधर, कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने खराब पीवीसी पाइप को निकलवाना शुरू कर दिया है. उसके स्थान पर दूसरी कंपनी का पाइप लगाया जाएगा. विधायक अमन गिरि ने बताया कि फोटो और वीडियो प्रमुख सचिव को भेज दिए गए हैं. प्रमुख सचिव से गुणवत्ता की जांच कराने के लिए कहा गया है। विधायक ने कहा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.