लखीमपुर खीरी: नलकूप खण्ड प्रथम दफ्तर में छापा, मचा हड़कंप, ईई समेत 09 कार्मिक मिले गायब, नोटिस जारी

लखीमपुर खीरी: आज सुबह को मुख्य विकास अधिकारी खीरी अभिषेक कुमार ने कार्यालय अधिशाषी अभियंता,नलकूप खण्ड प्रथम का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप सहित उनके अधीनस्थ 09 कार्मिक नदारत मिले, सीडीओ को कार्यालय में देख हड़कंप मच गया। सीडीओ की दो टूक, लेटलतीफ आने वाले अफसरो, कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होंगी.

सीडीओ अभिषेक कुमार ने अधिशाषी अभियंता, नलकूप खण्ड प्रथम दफ्तर में छापा मारा, कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान दफ्तर में कार्मिक अधिकारी और 09 कार्मिक नदारद मिलने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई निश्चित है.

सीडीओ की दो टूक, लेटलतीफ आने वाले अफसरो, कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सीडीओ ने कार्मिकों की बिना सूचना अनुपस्थित पर गहरी नाराजगी जताई, आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी गई, सीडीओ ने कहा कि, सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप काम किया जाए. लेटलतीफ आने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तय समय पर अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित होना शुरू करें. उन्होंने कहा कि, किसी भी दिन कोई भी दफ्तर का निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति का रियलिटी को चेक करेंगे। कार्यालय में गंदगी का भी मिला अंबार, धूल फांकती नजर आई फाइलें.

Advertisements
Advertisement