लखीमपुर खीरी: एक्सप्रेस से गोरखपुर तक की यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है, पीलीभीत-गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का संचालन 18 दिन तक गोरखपुर के बजाए गोमतीनगर-पीलीभीत के बीच ही होगा. इस कारण इस ट्रेन से गोरखपुर तक का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इस आशय का पत्र जोनल मुख्यालय से जारी हुआ है.
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डिप्टी सीओएम/सीएचजी पीके अस्थाना की ओर से जारी पत्र के मुताबिक गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच साढ़े तीन किमी तीसरी लाइन और कुसुमही-गोरखपुर कैंट-कुसुमही चौदह किमी तीसरी लाइन का प्री नॉन इंटरलाॅकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 12 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा और तीन मई को सीआरएस निरीक्षण होगा.
इसके चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण
शॉर्ट टर्मिनेट और कई का मार्ग परिवर्तन किया गया है, इसी वजह से ट्रेन नंबर 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस भी 15 अप्रैल से दो मई तक पीलीभीत से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच ही चलेगी। इस अवधि में इसका संचालन गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगा.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का संचालन 16 अप्रैल से तीन मई तक गोमतीनगर से पीलीभीत के बीच ही होगा. इस दौरान इसका संचालन गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगा, इस प्रकार दोनों ट्रेनों का संचालन 18 दिनों तक गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच बंद रहेगा.