लखीमपुर खीरी: धौरहरा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बुधवार रात समदहा बंधा फटने से शारदा नदी का पानी कई गांवों में पहुंच गया. अचानक पानी आने से 50 ग्रामीण बाढ़ में फंस लिए, जिन्हें तहसील प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कराया. लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील क्षेत्र का समदहा बंधा शारदा नदी के तेज बहाव से करीब छह मीटर फट गया, जिसके चलते नदी का पानी समदहा और नयापुरवा गांव में भरने से करीब पचास ग्रामीण बाढ़ में फंस गए. सूचना पर तहसीलदार फ्लड पीएसी के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को मोटरबोट से बाहर निकलवाया.
धौरहरा तहसील क्षेत्र के शारदा नदी तट पर बना समदहा बंधा बुधवार रात करीब छह मीटर फट गया. इससे शारदा नदी का पानी समदहा, रैनी, सरगड़ा, नयापुरवा, चिकनाजती निवासी लोगों के घरों में भर गया. बाढ़ का पानी घुसने से नयापुरवा मजरा समदहा में सबसे बुरी स्थिति है. यह गांव चारों तरफ से पानी भरा होने से टापू बन गया. इसके चलते करीब पचास ग्रामीण बाढ़ के पानी में घिर गए.
सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, फ्लड पीएसी टीम के साथ मोटरबोट से गांव पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर बाढ़ राहत शिविर में भेजने की कवायद शुरू की. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया. तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविर में लाया गया है. उन्हें भोजन सहित स्वास्थ्य सेवा भी दी जा रही है.
एडीएम ट्रैक्टर से पहुंचे लुधौनी, बाढ़ का लिया जायजा
धौरहरा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह को अपनी कार हाईवे पर छोड़ कर ट्रैक्टर से लुधौनी गांव पहुंचना पड़ा. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल बाढ़ राहत शिविर में पहुंचाने के निर्देश एसडीएम को दिए. साथ ही सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और लंच पैकेट वितरण कराए. इसके साथ ही उन्होंने समदहा बंधा पर जल्द बचाव कार्य कराने के निर्देश बाढ़ खंड अधिकारियों को दिए.