Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी : मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने वालों की तलाश तेज

लखीमपुर खीरी : मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने और सरकार विरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी सपाइयों की तलाश तेज कर दी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी, उनके आवास और काफिले पर हमले की घटना के अलावा उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं के विरोध में सपा ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया था.

इसी बीच सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर कलक्ट्रेट परिसर में ही गेट के पास मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका था.पुतला फूंकने और सरकार विरोधी नारेबाजी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कोतवाली पुलिस सकते में आ गई.

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पुतला फूंकने वाले लोगों की तलाश तेज कर दी. इस संबंध में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने घटना को लेकर काफी देर तक सपा के पदाधिकारियों से वार्ता की और वीडियो में दिख रहे लोगों की शिनाख्त कराई.

बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे, रमन मनार, रन्नो दीक्षित, मंजू देवी, संदीप वर्मा, आरती जनवार, अरशद, उदयभान सिंह यादव, जीतेंद्र वर्मा व रविशंकर वर्मा को नामजद कर 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम आरोपियों के घरों पर दबिश देकर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे, रमन मनार, रन्नो दीक्षित, मंजू देवी, संदीप वर्मा, आरती जनवार और सुधाकर लाला काे गिरफ्तार कर चालान भेजा, जहां कोर्ट से सभी महिलाओं की जमानत मंजूर हो गई, वहीं रमन मनार, सुधाकर लाला व संदीप वर्मा को जेल भेज दिया गया.पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisements
Advertisement