Lakhimpur Kheri : एक अप्रैल से छह दिनों के लिए बंद हो जाएगा सीतापुर-लखीमपुर हाईवे

लखीमपुर खीरी : सीतापुर के हरगांव रेलवे क्राॅसिंग सम्पार संख्या -99 पर स्टील कंपोजिट गर्डर लॉचिंग के लिए हरगांव क्राॅसिंग बंद रहेगी। पहले चरण में एक से छह अप्रैल और दूसरे चरण में 13 से 18 अप्रैल तक क्राॅसिंग बंद रहेगी. दो चरणों में करीब 12 दिनों तक हाईवे बंद रहेगा, जिसके लिए रूट डायवर्जन रहेगा.

Advertisement

एक अप्रैल शाम छह बजे से क्रासिंग होंगी बंद 

हरगांव रेलवे क्राॅसिंग एक अप्रैल से शाम छह बजे से बंद हो जाएगी, जो छह अप्रैल तक रहेगी. ऐसे में सीतापुर से लखीमपुर आने वाले सभी मालवाहक, भारी वाहन बिजवार पुल से न जाकर महोली, मैगलगंज, मितौली, कस्ता, बेहजम से छाउछ चौराहा होकर लखीमपुर खीरी जाएंगे. यही रूट लखीमपुर से जाने वाल वाहनों का रहेगा.

भारी वाहनों के लिए रास्ता किया गया निर्धारित

दूसरा मार्ग खीरी टाउन, लहरपुर होते हुए सीतापुर जाने का रहेगा. वहीं लखीमपुर खीरी से सीतापुर जाने वाली बसें, गन्ने के ट्रक व छोटे वाहनों को काजी कमालपुर चौराहे से हरगांव, महोली तिराहे से होते हुए सीतापुर भेजा जाएगा. लखीमपुर खीरी से एलआरपी चौकी होकर सीतापुर आने वाले बस, गन्ने के ट्रक एवं छोटे वाहन लहरपुर होते हुए वाया हरगांव गंतव्य को जा सकेंगे.

Advertisements