लखीमपुर खीरी: चीनी मिल में बोरों का चट्टा फटने से छह लोग घायल, दो की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी : जिले के निघासन क्षेत्र के सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में चीनी के बोरों का चट्टा फटने से डिप्टी चीफ केमिस्ट सहित छह लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई। कई मजदूरों ने भागकर जान बचाई.

Advertisement

बेलरायां चीनी मिल के में गोदाम नंबर चार में चीनी मिल का स्टॉक लगा हुआ है. मजदूर अशोक ने बताया कि स्टॉक कम होने की आशंका से उसकी गिनती दोबारा कराई जा रही थी. शुक्रवार शाम चार बजे अचानक बोरों का चट्टा फट गया.

 

इतने लोग हुए घायल 

उसके नीचे दबने से बेलरायां के ही डिप्टी चीफ केमिस्ट सत्य प्रकाश (60), सूरज पाल मिश्रा (50), गोदाम कीपर रामसरन वर्मा (55), गुड्डू (35), पल्लेदार अशोक (25) के हाथ, पैर, सीने आदि में चोटें आईं हैं.

सूचना पर पहुंचे चीनी मिल के लोगों ने बोरे हटाकर घायलों को बाहर निकाला. रामसुमेर को मामूली चोटें लगी हैं. सभी को चीनी मिल से निघासन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खराब होने पर सूरज मिश्र, और सत्य प्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

एक घंटे बाद भी चीनी मिल का कोई अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचा था. जीएम राहुल यादव ने बताया कि अस्पताल में घायलों का हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं.

Advertisements