लखीमपुर खीरी: एसपी संकल्प शर्मा ने गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में बीट प्रभारी दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव में 20 दिन पूर्व हुई पांच घरों में चोरी के मामलों में अब तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं गश्त में लापरवाही बरतने पर एसपी ने लापरवाही मिलने पर बीट प्रभारी दरोगा और सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
थाना नीमगांव क्षेत्र में बीट संख्या एक के गांव रायपुर बुजुर्ग में 26 जून की रात राजेंद्र, जनार्दन, श्रीकांत, रमाकांत और रामलोटन के घर में चोरी हुई थी। मामले में सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि गश्त में बीट संख्या एक के प्रभारी दरोगा देशराज सिंह और आरक्षी मुकुल चौहान द्वारा लापरवाही बरती गई। जांच रिपोर्ट के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को लापरवाही करने वाले एसआई देशराज सिंह और आरक्षी मुकुल चौहान को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के प्रयास पुलिस कर रही है। अगर किसी अन्य पुलिसकर्मी की लापरवाही मिली तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
सात के कार्यक्षेत्र में बदलाव, छह दरोगाओं को मिली तैनाती
एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार की देर रात सात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। छह दरोगाओं को तैनाती दी है। मीडिया सेल पर देर रात जारी की गई तबादला सूची में पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत एसआई विजय कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इन्हें आईजीआरएस व विशेष प्रकोष्ठ का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है.
एसआई रजनीश त्रिपाठी को महेवागंज, सुरेंद्र मिश्रा को मूड़ा सवारान, राजवीर सिहं झंडी और भूपेंद्र सिंह को ढखेरवा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसआई जगदीश प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना मझगईं, थाना मैगलगंज से प्रेमचंद रावत को थाना पलिया, थाना पलिया से जयनरायण यादव को थाना सिंगाही, राजीव कुमार को थाना शारदानगर, गोला से अरविंद मौर्या को थाना पलिया भेजा है.
गोला थाने में तैनात एसआई विश्वनाथ मिश्रा अब अमीरनगर चौकी के प्रभारी होंगे. ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव को इसी पद पर चौकी मढ़ियाघाट भेजा गया है. महिला एसआई महादेवी को कोतवाली सदर से ढकवा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है.