लखीमपुर खीरी: कोतवाली गोला गोकर्णनाथ में गुरुवार को बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई. वह अपने साथी के साथ बाइक से एडमिशन कराने जा रहा था. हादसे में उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला गोकर्णनाथ में गांव चौरठिया से बाइक से निकले दो छात्रों शाहनवाज व शाकिब को लखीमपुर रोड पर बस ने टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से गोला सीएचसी भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने शाहनवाज (18) पुत्र नौशाद अली को मृत घोषित कर दिया. उसके साथी शाकिब को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
हादसा गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुआ. आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान बस के नीचे बाइक फंस गई, जिससे वह कुछ दूर घिसटती चली गई. फिर चालक बस को लेकर वहां से भाग गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शाहनवाज अपनी बाइक से गोला के कृषक समाज इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का एडमिशन कराने जा रहा था. रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. शहनवाज तीन भाई हैं, शहनवाज, जुल्फकार, नावेद अली. उसके पिता नौशाद अली कश्मीर में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. पिता ने बताया कि वह मुहर्रम पर कश्मीर से वापस अपने घर पर आए थे. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.