Lakhimpur Kheri : अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत

लखीमपुर खीरी : कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है.

Advertisement

कोतवाली सदर के गांव महेवा निवासी रामलखन का 18 वर्षीय पुत्र अंकुर राज कस्बे के एक इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारह का छात्र था. सुबह वह लखीमपुर शहर में कोचिंग के लिए गया था। वहां से वापस आ रहा था. उसी समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया है। जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत 

छात्र कोचिंग पढ़कर वापस आ रहा था। महेवागंज चौकी क्षेत्र के गांव बालूडीह चौराहे के एक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के नीचे दब गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देख ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी. घटना करने वाला ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिजन का रोरो कर बुरा हाल है.

Advertisements