Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: सीएमओ का औचक निरीक्षण, चार कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर वेतन रोका, सुधार के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी: सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता बृहस्पतिवार को मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर भारत-नेपाल सीमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपूर्णानगर, खजुरिया, त्रिकोलिया व सब सेंटर खजुरिया का औचक निरीक्षण किया. सीएचओ सहित चार कर्मचारी गैरहाजिर, वेतन रोका, नोटिस जारी किया है।चार अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोका.

Advertisement

सीएमओ ने बताया कि संपूर्णानगर पीएचसी पर चार माह में सिर्फ 12 प्रसव कराए गए. पीएचसी पर कम प्रशव होने पर नाराजगी व्यक्त की. ऐसे में सीएमओ ने सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए, ताकि प्रसव स्थानीय स्तर पर ही कराए जा सकें.

 

खजुरिया में वार्डबॉय अखिलेश, स्वीपर राकेश कुमार अनुपस्थित मिले। उपकेंद्र खजुरिया में सीएचओ प्रीति यादव, फार्मासिस्ट सचिन अनुपस्थित मिले. त्रिकोलिया के एमओ डॉ. फराज के अच्छे कार्य के लिए सीएमओ ने सराहना की.पलिया-संपूर्णानगर मार्ग से त्रिकोलिया पीएचसी जाने वाले मार्ग को बनवाने की जरूरत है. प्रभारी से स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर मार्ग बनवाने को कहा. गैर हाजिर कर्मचारियों को वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया.

Advertisements