Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में लापता किशोरी की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, मौत से पहले किशोरी से दुष्कर्म किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है, हालांकि मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है, इस मामले में पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, वहीं, किशोरी के शव परिजनों को सौंप दिया गया। बृहस्पतिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन से लापता 15 वर्षीय दलित किशोरी का शव बुधवार को जमीन से मात्र तीन फुट ऊंची शहतूत की पतली डाल से लटका मिला था, शव का आधे से अधिक हिस्सा जमीन पर टिका था, किशोरी के पिता ने बताया कि वह अन्य राज्य में मजदूरी करते हैं, होली से पहले घर लौटे थे, उनके एक बेटा और चार बेटियां हैं, दूसरे नंबर की बेटी 17 मार्च को दोपहर दो बजे घर से बिना बताए कहीं गई थी लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी.
पुलिस को बिना सूचना दिए वे लोग तलाश करते रहे, बुधवार को उसका शव मिलने की सूचना मिली, उन्होंने दुष्कर्म के बाद बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था लेकिन डॉक्टरों का पैनल न बन पाने की वजह से पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था. बृहस्पतिवार को दोपहर पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया गया, रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, वहीं मौत की वजह हैंगिंग आई.
परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया शव
परिजनों ने बताया कि शहतूत की पतली टहनी में शव पुराने दुपट्टे से बंधा था। शव आधे से अधिक जमीन पर टिका था। दोनों पैरों में चप्पल थी, दाएं पैर की चप्पल टूटी थी, सवाल उठ रहा है कि जमीन से तीन फुट ऊंची टहनी से कोई कैसे फंदे से लटक सकता है, परिजनों ने आरोप लगाया था कि हत्या के बाद किशोरी के शव को टहनी से लटकाया गया, काफी पुराना दुपट्टा किशोरी के वजन से फटा क्यों नहीं… इसकी भी जांच की जा रही है.
लाही की मड़ाई करने के लिए आया था फोन
बताते हैं कि, किशोरी की मां को किसी ने लाही की मड़ाई करने के लिए फोन किया था. इसके बाद वह चली गई थी. किशोरी की मां और उसकी बहन मजदूरी आदि करके अपना पेट पालती हैं.