लखीमपुर खीरी: शारदा नदी की कटान की जद में आया मंदिर, करसौर गांव के 10 घर नदी में समाए

लखीमपुर खीरी: शारदा नदी इन दिनों कटान का कहर बरपा रही है. गांव घोसियाना के बाद समीप के ग्रंट न.12 गांव में भू-कटान शुरू कर दिया है. इससे ग्रामीणों की नींदे उड़ गई है.

फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत जंगल नं 11 के मजरा घोसियाना में अब तक तीन पक्के घर नदी में समा चुके हैं. वसीम का घर कटने के बाद नदी खाली पड़ी जमीन को निगल रही है. इसके समीप ग्रंट 12 में शनिवार से कटान शुरू हो गया. गांव किनारे स्थित मंदिर नदी की जद में आ गया है. मंदिर की चहार दीवारी गिर चुकी है. टायल लगे किनारे कट रहे है. मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर आबादी है। गांव की तरफ बढ़ती नदी को देख ग्रामीण भयभीत हैं. वे शारदा से शांत होने की प्रार्थना कर रहे है.

करसौर के छह घरों पर मंडरा रहा खतरा

बिजुआ विकासखंड के करसौर गांव में कटान से लगभग दस मकान शारदा नदी में समा चुके हैं. छह पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इनमें मनोहर, जगतपाल, श्रीकृष्ण, सूबेदार, रामसेवक और अनूप के घर शामिल हैं. इन लोगों के आधे से ज्यादा मकान कट चुके हैं. कुछ लोग अपने मकान तोड़कर मलबा ले जा रहे हैं.

उनका कहना है कि नदी का रुख देखकर लगता है कि इस साल गांव का अस्तित्व मिट जाएगा। शुक्रवार को नदी का कटान तेज था। शनिवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान थोड़ा धीमा हो गया है. प्रधान भगौती प्रसाद ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही है.

Advertisements
Advertisement