लखीमपुर खीरी : ऑपेरशन के दौरान महिला की बच्चेदानी निकालने के मामले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने टीम भेजकर गोला में स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल को सील कर दिया.जांच के दौरान अस्पताल पंजीकृत नहीं मिला.अस्पताल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फूलबेहड़ के गांव सरवा निवासी विनोद कुमार बुधवार को अपनी पत्नी पूजा (25) को गोद में लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे.बताया था कि उन्होंने गर्भवती पत्नी पूजा को बीती पांच अगस्त को गोला स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.आरोप लगाया कि डॉ. मीना वर्मा और डॉ. रहीश खान ने पत्नी का गलत ऑपरेशन कर दिया.इससे प्रसव के बाद पूजा के रक्तस्राव होने लगा.ये भी कहा कि चिकित्सकों ने बिना परिवार वालों के पूछे ही पूजा की बच्चेदानी निकाली दी.मामले में डीएम ने सख्ती दिखाते हुए 24 घंटे में ही कार्रवाई करा दी.
डीएम ने कहा कि मामला गंभीर था, इसलिए तत्काल सीएमओ को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण में अवैध रूप से अस्पताल संचालित मिलने पर उसे सील कर दिया गया है.मौके पर फरधान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेई ने टीम के साथ पहुंच कर सीज किया है.प्रभावित परिवार की तहरीर पर संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों की जांच के लिए टीमें गठित
डीएम के निर्देश पर जिले में संचालित बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लीनिकों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने क्लीनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत लंबित प्रकरणों के निस्तारण और अवैध संस्थानों पर कार्रवाई करने के लिए जिले के 16 क्षेत्रों में दो सदस्यीय समितियों का गठन किया है.
इसमें टीम लीडर के रूप में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी या उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नामित किए गए हैं, जबकि संबंधित क्षेत्र के सीएचसी अधीक्षक सदस्य होंगे.टीमों को निर्देशित किया गया है कि वह एक सप्ताह के अंदर संयुक्त निरीक्षण कर पंजीकरण व नवीनीकरण संबंधी आख्या उपलब्ध कराएं.