लखीमपुर खीरी: शंकरपुर खाद केंद्र पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा

लखीमपुर खीरी: जिले के भदूरा क़स्बा की शंकरपुर समिति में खाद वितरण को लेकर पुलिस द्वारा मां-बेटे पर किए गए लाठी चार्ज की घटना में अब राजनैतिक पार्टियां कूद पड़ी है. पीड़िता से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे है. शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने पीड़ित मां-बेटे से मिलकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करवाने का वादा किया है. ज्ञात हो कि 16 जुलाई को भदूरा कस्बा की शंकरपुर साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण की जा रही थी.

Advertisement

समिति सचिव प्रदीप पटेल द्वारा दो बजे नेटवर्क चले जाने का बहाना बताकर खाद वितरण बंद कर दिया और समिति पर निर्धारित समिति तक बैठे भी नहीं ताला बंदकर चले गए. उस समय कड़ी धूप के साथ बाहर सैकड़ो किसान मौजूद थे. जिससे किसानों में आक्रोश आ गया था. किसानों ने लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग सड़क जामकर अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाना चाह रहे थे और सचिव को चार बजे तक समिति पर रहकर खाद वितरण की मांग कर रहे थे.

सूचना पर पुलिस पहुंची और जाम छुड़ाने लगी. ज़ब किसान नहीं माने तो पुलिस बल के साथ हटाने लगी, जिस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज में क्षेत्र के गांव मनवापुर निवासी राजकुमारी और उनके पुत्र राजकिशोर की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और राजनैतिक दल सक्रिय हुए. एक तरफ पुलिस अधीक्षक ने जांच सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी को सौंप दी है. वहीं दूसरी ओर अब पीड़ित परिवार से राजनैतिक दल मिलने लगे है.

घटना के चौथे दिन शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह मनवापुर गांव में राजकुमारी के घर पहुंचे. पीड़िता राजकुमारी और राजकिशोर से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया पीड़ित परिवार ने बताया वह सड़क किनारे खड़े थे. विवाद अन्य लोगो से हो रहा था. उसी समय पहले एक सिपाही ने डंडा मारना शुरु कर दिया था. मारपीट में मां-बेटे दोनों को चोटे लगी है. एसपी से बात की गयी है और उन्हें आश्वासन मिला है दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाध्यक्ष को राजकुमारी ने बांह में लगी चोटे दिखाकर न्याय की मांग की

मनवापुर गांव में शनिवार को जब जिला अध्यक्ष पीड़ित मां और बेटे से मिलने पहुंचे. पीड़िता राजकुमारी ने अपने हाथों पर लगे पुलिस के डंडों के निशान दिखने लगी और फफक कर रो पड़ी. महिला ने कहा वह सिर्फ अपने बेटे के साथ खाद लेने गई थी, लेकिन उन्हें टोकन होने के बावजूद खाद नहीं मिली. लेकिन पुलिस के डंडे इतने मिले हैं कि उसके हाथ में काफी दर्द है और कोई काम भी नहीं कर पा रही हैं. हाथ में लगी छोटे देखकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने तत्काल एसपी को फोन लगाकर दोषी पुलिस कर्मियों पर शख्स से सख्त कार्रवाई करने की लिए कहा.

Advertisements