लखीमपुर खीरी: खीरी के मोहल्ला हानिया टोला में एक गरीब परिवार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया, सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी परिवार के पास पहुंचे और आटा, दाल, चावल, आलू, तेल, सब्जी आदि उपलब्ध कराई। मुफलिसी के चलते इस छह लोगों के परिवार में अनाज का एक दाना नहीं था। दो दिन से घर में खाना भी नहीं बना था। वायरल वीडियो देखकर सपा नेता मोहन बाजपेई ने भी गरीब परिवार को खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराईं.
कस्बा खीरी के मोहल्ला हानिया टोला निवासी प्रताप व उसकी तीन पुत्रियां- सोनी (18), मोनी (16) और मोनिका (14) के अलावा दो पुत्र सोनू (10) और मोनू (5) गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे थे। परिवार में सोनी और मोनी दोनों बहनें दृष्टिहीन हैं। इन बच्चियों की माता रामरति का दो वर्ष पहले निधन हो चुका है। बताया जाता है कि प्रताप की पत्नी रामरति राशन कार्ड के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहीं थीं। इसी बीच उसका निधन हो गया.
प्रताप बताते हैं कि, परिवार में किसी का भी आधार कार्ड नहीं बना है, न ही राशन कार्ड है, इसके अलावा न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का उन्हें लाभ मिला है और न ही गैस चूल्हे का ही इंतजाम हुआ। प्रताप की पुत्री मोनी बताती हैं कि गैस चूल्हा न होने के चलते वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती हैं। पिछले कई दिन से उनके घर में एक अनाज का दाना है। कच्ची दीवार पर पड़ा छप्पर टूट गया है। आंधी-पानी आने की वजह से हम लोग रात में भीगते रहते हैं.
फिलहाल, परिवार की दयनीय दशा को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया. इसके बाद उनके निर्देश पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशासनिक अमले को पीड़ित परिवार की मदद के लिए भेजा। नायब तहसीलदार लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है और तत्कालीन खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है, वीडियो वायरल होने के बाद तमाम समाजसेवी भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.
जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया खीरी टाउन के मोहल्ला हानिया टोला में प्रताप के परिवार की दैनिक दशा की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों को भेजकर तुरंत मदद उपलब्ध कराई गई है, आगे उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लिखा पड़ी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य लाभ दिलवाए जाएंगे.