Lakhimpur Kheri: एक साथ तीन चिताएं जलता देख रो उठा पूरा गाँव, सड़क हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार

लखीमपुर खीरी : मंगलवार को गोला-खुटार मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मरने वाले एक ही परिवार के चार लोगाें का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ जलीं तीन चिताओं को देख पूरा गांव रो उठा.

Advertisement

मंगलवार को गोला-खुटार मार्ग पर महुरेना बीट के सामने ऋषिकेश डिपो की बस की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. इसमें एक आठ वर्ष का बच्चा भी शामिल था. इसमें भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर के निवासी 70 वर्षीय दाताराम, उनका 40 वर्षीय पुत्र शिव कुमार, शिवकुमार की 35 वर्षीय पत्नी राधा देवी और आठ वर्ष के पुत्र विद्यांश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.

 

पति और पत्नी को एक चिता पर जलाया गया 

आज जब चारों लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया. उनको देखने के लिए पास-पड़ोस के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उनके अंतिम संस्कार के लिए तीन चिताएं बनाई गईं. इसमें एक पर दाताराम दूसरी पर शिवकुमार व उनकी पत्नी राधा देवी तथा तीसरी पर आठ वर्षीय बालक विद्यांश की चिता बनाई गई. उनकी चिता देखकर गांव के लोग तथा महिलाओं में कोहराम मच गया.

Advertisements