लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव दुघड़ा में पत्नी को विदाई से इंकार करने पर नाराज युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग. ज़ब तक ग्रामीण आग बुझाते युवक बुरी तरह झुलस गया. इलाज के लिए सीएचसी फरधान लाया गया रेफर के बाद जिला अस्पताल ओयल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. पिता ने पत्नी समेत चार लोगो पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है.
फरधान थाना क्षेत्र चिन्हारपुर निवासी प्रियांशु वर्मा उर्फ गुंडा आयु 23 वर्ष पुत्र रामचन्द्र वर्मा की शादी थाना क्षेत्र दुघड़ा गांव निवासी मुनीष वर्मा की पुत्री गोल्डी के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. बताते है कि शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच आपस में कुछ अनबन चलने लगी। जिस कारण पत्नी मायके में ज्यादा रहती थी. शुक्रवार 11 बजे प्रियांशु अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल दुघड़ा गया था और साथ में एक बोतल में पेट्रोल ले गया था.
ससुराल वालों से पत्नी को विदा करने की बात कही लेकिन ससुराल वालों ने कुछ दिन बाद ले जाने की बात कहकर मनाकर दिया. इसके बाद पति पत्नी के बीच काफ़ी विवाद हुआ. पास पड़ोसियों के अनुसार घर में कुछ शोरगुल हुआ और उसके बाद प्रियांशु घर से भागकर गांव के बाहर मेला ग्राउंड में जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग की चपेट में आकर वह जलने लगा। चीख पुकार सुनकर गांव वाले मौके पहुंचे और आग बुझाई लेकिन तब तक वह काफी झुलस गया था.
ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए घायल अवस्था में उसे सीएचसी फरधान लाए.जहां प्रियांशु के परिजन आ गए. सीएचसी फरधान से हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान प्रियांशु 23 वर्ष की मौत हो गई.
पत्नी समेत चार नामजद मुकदमा दर्ज
मृतक के पिता रामचंद्र वर्मा ने प्रियांशु के ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर जला देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी तहरीर में बताया उसकी पत्नी गोल्डी समेत तीन अन्य लोगों ने उसके पुत्र को जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.