Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी : शहर में 250 हैंडपंप ऐसे, जिनमें नहीं आ रहा पानी

लखीमपुर खीरी : शहर के मुख्य स्थानों और मोहल्लों में लगे करीब 900 इंडिया मार्का हैंडपंपों में करीब 250 खराब हैं.कुछ के हत्थे तो कुछ की मशीन नदारद है.

भीषण गर्मी के बावजूद जिम्मेदारों ने इनकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई है.ऐसे में पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत हो रही है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का दावा है कि लगातार हैंडपंपों की मरम्मत कराई जा रही है, लेकिन  की गई पड़ताल इसकी पोल खोल रही है.

आए दिन लोकल फाॅल्ट के चलते पूरे दिन बिजली गुल हो जाती है.इससे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। ऐसे में यह नल ही सहारा बनते हैं, लेकिन अधिकतर मोहल्लों में हैंडपंप खराब होने से इनका लाभ नहीं मिल पाता.

संकटा देवी चौराहे पर लगा नल काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। दुकानदार बताते हैं कि ऐसे में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है.वहीं, गुरु गोविंद चौक के सामने लगा हैंडपंप भी खराब है। यहां काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। नल खराब होने के कारण प्यास लगने पर लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर पीना पड़ता है.

इसके अलावा मोहल्ला ईदगाह, शमशेर नगर, गोटइयाबाग, नई बस्ती, काशी नगर, आवास विकास, हाथीपुर, गंगोत्री नगर, शिव कॉलोनी, हिदायत नगर, शाहपुरा कोठी आदि में भी हैडपंप खराब पड़े हैं। संजय कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने बताया.

शहर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंपों की लगातार मरम्मत कराई जा रही है.इसके बावजूद यदि कोई नल खराब है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा.कोशिश है कि शहर के सभी हैंडपंप दुरुस्त रहें.

Advertisements
Advertisement