लखीमपुर खीरी : फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊदाउदपुर में बीतीरात चोरों ने ढाई लाख की नगदी समेत करीब तीन लाख के जेवर की चोरी कर ली. पीड़ित ने चोरो का कुछ दूर गांव के बाहर तक पीछा भी किया था लेकिन चोर सामान सहित भागने में सफल रहे.चोर घर के अंदर मकान के पीछे लगे विंडो का ग्रिल काटकर हुए दाखिल हुए थे.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके जाँचकर छानबीन में जुटी हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मऊदाउदपुर निवासी नीरज कुमार ने बताया वह परिवार के साथ बाहर कमरे में सो रहे थे.उनकी भतीजी राधा घर के अंदर एक कमरे में सो रही थी.रात करीब दो बजे राधा के कमरे में चोर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे ही रहे थे। उसी समय आहट सुनकर राधा जाग गई. राधा के शोर मचाने चोर भागने लगे. राधा की आवाज सुनकर नीरज और छत पर लेटे हुए नीरज के बड़े भाई सुशील कुमार भी जाग गए.
लेकिन जब तक वह अंदर आते चोर विंडो के रास्ते ही वहां से रफू चक्कर हो गए. नीरज ने दो चोरो को भागते हुए देखा था. जिनका कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गए. चोर घर के अंदर विंडो का ग्रिल काटकर दाखिल हुए। घर के अंदर चार कमरे बने है.एक में राधा सो रही थी.तीन अन्य कमरो में ताला नहीं पड़ा था.
चोर बेलन खोलकर तीनो कमरो में रखे बक्सो के ताला तोड़कर सरसों बेंच रखी ढाई लाख नगदी समेत उनकी पत्नी के सोने चांदी के ज़ेवर चोरी करीब तीन लाख रूपये के चोरी कर लिया.चोर राधा के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थें उसी समय राधा जाग गयी.राधा के शोर मचाने पर चोर विंडो के रास्ते से ही भागने लगे। नीरज ने रात में डायल 1112 पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.