लखीमपुर खीरी: मंगलवार देर रात किसी दोस्त के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की बात कह घर से निकले एक बाइक पर सवार तीन हम उम्र दोस्तो की सदर कोतवाली के बेड़नापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. रात साढ़े नौ बजे रामापुर चौकी पुलिस से घर वालो को हादसे की जानकारी मिली. परिजन मौके पर पहुंचे. छत विक्षत शव और बाइक के टुकड़े देख लोगो की रूह कांप गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है.
सदर कोतवाली के महेवागंज निवासी और टेंट व्यवसाई कौशल चक्रवर्ती ने बताया कि छोटा बेटा अंकुल (18) घर में स्थित टेंट की दुकान पर काम कराने के बाद शाम लगभग 6 बजे बड़े बेटे की बाइक लेकर अकेले घर से निकल गया. पूछने पर उसने लखीमपुर में एक दोस्त के जन्मदिन में जाने की बात कही. पता चला कि पड़ोस के ही हाजीपुरवा गांव निवासी फुटवियर दुकानदार निसार का पुत्र मो. समीर और सदर कोतवाली के पचकोरवा गांव निवासी सतीश का पुत्र मोहित (20) भी साथ थे.
कौशल ने बताया रात 9:30 पर रामापुर चौकी पुलिस ने फोन से सड़क हादसे में बेड़नापुर पेट्रोल पंप के पास बेटे की मौत की सूचना दी. एक एक कर तीनों मृतक युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे. शव की हालत देख परिजन बिलख पड़े. वहीं बाइक के भी टुकड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है. सीसीटीवी फुटेज या अन्य माध्यम से घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है.