लखीमपुर खीरी: मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और बर्तन खरीद में गड़बड़ी पर तीन प्रधानाध्यापकों को किया गया निलंबित

लखीमपुर खीरी : जिले में मध्याह्न भोजन के लिए बर्तन खरीद में गड़बड़ी करने वाले और बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर तीन प्रधानाध्यापकों को बीएसए खीरी प्रवीण तिवारी ने निलंबित कर दिया है.

Advertisement

बीएसए प्रवीण कुमार ने धौरहरा के प्राथमिक विद्यालय अमेठी का निरीक्षण किया. पंजीकृत 352 बच्चों के सापेक्ष मात्र 70 मिले थे और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी भी गैरहाजिर थे. भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली और बर्तन खरीद के लिए जो धनराशि दी गई थी. उससे मात्र एक भगौना, कर्छुल व चाकू खरीदा गया. ऐसे में प्रधानाध्यापक अश्विनी को निलंबित कर दिया.

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय डिहुआ कला में 189 के सापेक्ष मात्र 20 बच्चे मिले. यहां दूध वितरित न होने की शिकायत मिली. स्पोर्ट किट नहीं खरीदी गई. नए खरीदे गए बर्तन नहीं मिले. इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया.

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार व सहायक अध्यापक अनुराग वर्मा अनुपस्थित मिले. जबकि उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर मिले. यहां भी बर्तनों की खरीद में गड़बड़ी मिली. ऐसे में इंचार्ज प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया गया.

Advertisements