लखीमपुर खीरी: भारत से पहुंचे तीन नेपाली कोरोना संक्रमित निकले

लखीमपुर खीरी : नेपाल के धनगढ़ी गौरीफंटा सीमा होते हुए भारत से आने वाले तीन नेपालियों के एंटीजन परीक्षण में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.नमूना जांच के लिए काठमांडू भेजा गया है। इसके बाद से नेपाल के कैलाली व कंचनपुर समेत पांच नाका पर बनी हेल्थ डेस्क सक्रिय कर जांचें बढ़ा दी गईं हैं.

Advertisement1

 

धनगढ़ी के प्रादेशिक स्वास्थ्य आपातकालीन कार्य संचालन केंद्र द्वारा बताया गया है कि भारतीय सीमा से कैलाली के धनगढ़ी-गौरीफंटा नाका हेल्थ डेस्क पर भारत के महानगरों से आने वाले नेपाली लोगों का एंटीजन परीक्षण किया जा रहा है.इसमें तीन लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

 

तीनों में कौन से कोरोना के लक्षण मिले हैं, इसकी जांच के लिए नमूना काठमांडू भेजा गया है.भारत में कोरोना संक्रमण के केस मिलने के बाद से नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश के कैलाली, कंचनपुर, झूलाघाट समेत पांच नाका पर भारत से आने वाले नेपाली लोगों की जांचें बढ़ा दी गईं हैं.

Advertisements
Advertisement