लखीमपुर खीरी: खेत पर रखवाली करने गए युवक पर बाघ का हमला, गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी : बांकेगंज की महुरेना बीट के जंगल से सटे धनुहा तालाब के पास खेत की रखवाली करने गए पसियापुर गांव निवासी युवक पर बाघ ने हमला कर दिया.उसके साथ मौजूद अन्य साथियों के शोर-गुल करने पर जंगल की ओर चला गया.

Advertisement

 

दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंज जंगल से सटे पसियापुर गांव निवासी रमेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र विक्रम दोपहर धनुहा तालाब के पास अन्य साथियों के साथ खेत की रखवाली करने गया था.इस दौरान जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया.

 

हमले में विक्रम की गर्दन, पीठ, कंधे पर गहरे जख्म हुए हैं। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को बांकेगंज सीएचसी ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.सूचना के बाद मौके पर वन कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे रेंजर मैलानी साजिद हसन ने युवक पर बाघ के हमले की पुष्टि की है.

उधर, आबादी के पास बाघ की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक माह पहले बकरी चरा रही गांव निवासी महिला मीना देवी पर बाघ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था.बाघ हमले के डर से ग्रामीण खेतों की ओर जाने से डरते हैं.इससे उनकी खेतीबाड़ी चौपट हो रही है.

 

साजिद हसन, रेंजर, मैलानी, दुधवा टाइगर रिजर्व, बफरजोन ने बताया पसियापुर गांव निवासी युवक पर बाघ के हमले की सूचना मिली है.निगरानी कराई जा रही है.ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी चाहिए.दोबारा बाघ दिखाई पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें.पीड़ित युवक को वन विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.- साजिद हसन, रेंजर, मैलानी, दुधवा टाइगर रिजर्व, बफरजोन

Advertisements