लखीमपुर खीरी : थाना शारदा नगर ब्लाक नकहा के अंतर्गत ग्राम सभा गोड़वा पकरिया में बाघ का आतंक ताबड़तोड़ जारी क्षेत्र में काफी डर का माहौल बना हुआ है. किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे है सूत्रों की माने तो 10 दिनों से कई हमले कर चुका है. इस से पहले सुहेला में बछड़े का अपना शिकार बनाया था जिसकी मौके पर मौत हो गई थी.
आज गोड़वा पकरिया मैं गन्ने के खेत में गाय को अपना निवाला बनाया जिम्मेदार लोग बने अनजान वन विभाग की टीम मौन किसान अपने खेत पर काम करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं.जनपद के सभी क्षेत्रों से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं वन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है.
Advertisements