Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार रात पलिया में घुसी बाघिन ने लोगों की नींद उड़ा दी. बुधवार तड़के फुलवरिया गांव में महिला समेत दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को पीटकर मार डाला.
लखीमपुर खीरी के पलिया में बाघिन ने फुलवरिया गांव में हमलाकर दो लोगों को घायल कर दिया, इससे गुस्साईं भीड़ ने बाघिन को पीटकर मार डाला, वन विभाग के अधिकारी भी ग्रामीणों द्वारा ही बाघिन को मारे जाने की बात कह रहे हैं, हालांकि चर्चा है कि, महिला पर हमले के बाद उसके पति ने बाघिन को मारा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, बाघिन का शव पलिया रेंज कार्यालय पर लाया गया है.
घटना बुधवार सुबह करीब 4:15 की है। फुलवरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाघिन रामकेवल के घर में घुस गई, उसने छप्पर में बंधी बछिया पर हमला कर दिया. शोरशराबा सुनकर जब अन्य ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बाघिन पास के ही 65 वर्षीय झोटीलाल नामक ग्रामीण के घर में घुस गई. उन पर हमला कर दिया. यहां से बाघिन पास के ही दूसरे घर में घुसी और अंदर सो रही महिला 45 वर्षीय रामरानी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं.
खेत में घेरा, पीटकर मार डाला
चीख पुकार होने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, बाघिन को घेरकर गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पीटकर मार डाला, सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी पहुंच गया. बाघिन के शव को लेकर वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय ले आई.
वन विभाग के रेंजर विनय कुमार ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच कर रहे है. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बाघिन को मारने की जानकारी मिल रही है. बाघिन का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रहे हैं. आगे की जानकारी इसके बाद मिल सकेगी. उधर रेंज कार्यालय पर एफडी एच. राजामोहन, डीडी. डॉक्टर रंगाराजू टी, एसडीओ पलिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव समेत वन विभाग की पूरी टीम जमा है. परिसर के चारों तरफ घरों की छतों पर भी वन कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.