लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्रॉली, करंट लगने से 7 कांवड़िए झुलसे

लखीमपुर खीरी: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बिजली लाइन को लेकर एक हादसा हो गया. कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे करंट लगने से 7 कांवड़िए झुलस गए. जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के परौरी गांव से गोला जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. ट्रॉली से करंट उतरने से 7 कांवड़िए झुलस गए. इनमें एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने पीड़ित कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परौरी निवासी कुछ ग्रामीण कांवड़ लेकर गोला के लिए रवाना हुए थे. वह लालपुर चौराहे के आगे पहुंचे ही थे, तभी उनकी ट्रैक्टर-ट्ऱॉली लटक रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. ट्रॉली पर बैठे और उसे पकड़ कर चल रहे 7 कांवड़िए करंट लगने से झुलस गए.

ये कांवड़िए झुलसे 

पीड़ित में शिवम (16) पुत्र महेश, विकास (13) पुत्र मल्लू, रवि पुत्र सत्यवान, सुमित पुत्र रमेश निवासी निघासन, गोविंद (7) पुत्र अनिल ग्राम कोष्टवा, विनय (15) पुत्र लेखराम, पवन (18) पुत्र बहादुर शामिल हैं. पवन की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, सदर कोतवाल हेमंत राय मौके पर पहुंचे और झुलसे कांवड़ियों का हाल-चाल जाना.

Advertisements