लखीमपुर खीरी: निघासन-सिंगाही मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. सरयू नदी के पास मोटे बाबा स्थान के समीप सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ मदद के लिए जुट गए. जिसमें एक की मौत हो गयी.
राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रोहित पुत्र रोशन निवासी उमरा को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज पुत्र पप्पू, चंद्रशेखर पुत्र मैकू, प्रदीप पुत्र जीवनलाल और दाताराम पुत्र छोटेलाल निवासी उमरा का इलाज जारी है. एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली अतरिया से सिंगाही की ओर जा रही थी. तभी सरयू पुल मोटे बाबा स्थान के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
सिंगाही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.