लखीमपुर खीरी : मैलानी रेलवे की ओर से खीरी जिले के श्रद्धालुओं की खातिर प्रयागराज के महाकुंभ मेला के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के रास्ते 423 के बजाय सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होकर 763 किमी की दूरी तय करके यात्रियों को महाकुंभ पहुंचाएंगी. इससे खीरी जिले से भी आने जाने की सुविधा बढ़ेगी. यात्रियों को 340 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा. यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने के लिए चार से पांच घंटे अतिरिक्त समय लगेगा.
इन ट्रेनों का बदला रूट बढ़ेगी दूरी
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रेन नंबर 05312- 05311 काठगोदाम-झूसी-काठगोदम और ट्रेन नंबर 05314-05313 कासगंज-झूसी-कासगंज महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. दोनों ही ट्रेनें मैलानी से सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मऊ, वाराणसी सिटी होते हुए प्रयागराज के झूसी स्टेशन पहुंचेंगी. इस मार्ग से मैलानी से झूसी की दूरी 763 किमी है, जबकि मैलानी से सीतापुर, लखनऊ जंक्शन, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज की दूरी महज 423 किमी है.
खीरी जिले के मैलानी से प्रयागराज तक ट्रेन चलाने की मांग
लिहाजा मैलानी से स्पेशल ट्रेनों से महाकुंभ जाने वालों को 340 किमी अधिक दूरी तय करनी होगी. ऐसे में इन ट्रेनों से जाने वाले श्रद्धालुओं का अधिक किराए के साथ ही समय भी अधिक बर्बाद होगा. क्षेत्रवासी मैलानी से सीतापुर, लखनऊ जंक्शन, रायबरेली के रास्ते महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे हैं. जिससे कम दूरी और कम किराया लगेगा.