लखीमपुर- खीरी : विदाई समारोह में जाने के बाद लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद

लखीमपुर खीरी : ईसानगर क्षेत्र में दो छात्राएं विदाई समारोह में शामिल होने के बाद लापता हुई छात्राओं को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में पता है वह अपनी सहेली से मिलने चली गयी थी.

Advertisement

थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी दो छात्राएं एक विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ती हैं. सोमवार को विद्यालय में हवन-पूजन और कक्षा दस की छात्राओं का विदाई समारोह था. दोनों छात्राएं इसी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं.

 

शाम को छात्राओं के घर न पहुंचने पर उनके माता-पिता परेशान हुए. विद्यालय में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि छात्राएं यहां आई थीं और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस चली गई थीं. ग्रामीण ने थाना ईसानगर में तहरीर देते हुए बताया कि छात्रा विद्यालय से लापता है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया था.

 

थाना ईसानगर पुलिस टीम ने गुमशुदा दोनों किशोरियों 1-शिवानी पुत्री रामचन्द्र रस्तोगी उम्र करीब 14 वर्ष. 2- रोहमा पुत्री जियाउलहक उम्र करीब 14 वर्ष ग्राम त्रिकोलिया मजरा सिंगावर थाना ईसानगर जनपद खीरी को 24 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद किया गया.

 

बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ.नि. अंकुर कुमार थाना ईसानगर जनपद खीरी.

2.का. सोनवीर थाना ईसानगर जनपद खीरी.

3.म.आ.प्रियंका भाटी थाना ईसानगर जनपद खीरी.

4.म.आ.सोनिया सागर थाना ईसानगर जनपद खीरी.

Advertisements