लखीमपुर खीरी: घाघरा नदी में डूबे दो कांवड़िये, 15 घंटे बाद भी नहीं चला पता…20 गोताखोर कर रहे तलाश

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के पिपराकरम चंद काला आम से कांवड़ियों की टोली सोमवार शाम धौरहरा क्षेत्र में जालिमनगर पुल पर जल भरने पहुंची थी. टोली में शामिल दो कांवड़िये नदी में नहाने के दौरान डूब गए, जिनका अब तक पता नहीं चला है. जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में जालिमनगर पुल पर सोमवार शाम घाघरा नदी में नहाने उतरे दो कांवड़िये पानी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से तलाश शुरू कराई, लेकिन पता नहीं चल सका.

Advertisement

मंगलवार सुबह को फ्लड पीएसी के साथ 20 गोताखोर कांवड़ियों की तलाश में फिर नदी में उतारे गए. दोपहर 12 बजे तक कांवड़ियों का पता नहीं चला था. फरधान थाना क्षेत्र के पिपरा करमचंद, कालाआम निवासी कांवड़िया अमन (20 वर्ष) पुत्र सुनील, अभिषेक (17 वर्ष) पुत्र प्रताप कांवड़ियों की टोली के साथ घाघरा नदी का जल भरने जालिम नगर पुल पर पहुंचे थे. साथी कांवड़ियों के मुताबिक, दोनों शाम करीब 6 बजे नदी में नहाने उतारे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. सूचना पर एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे.

रेस्क्यू अभियान शुरू कराते हुए गोताखोरों को नदी में तलाश के लिए उतारा. अंधेरा होने के कारण रात में अभियान रोकना पड़ा. मंगलवार अलसुबह पुलिस प्रशासन ने फ्लड पीएसी सहित 20 अनुभवी गोताखोरों को नदी में उतारा गया. लापता कांवड़ियों की तलाश दोबारा शुरू कराई. गोताखोरों की टीम और पीएसी मोटर वोट से तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कुछ सुराग नहीं लगा है. थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोताखोरों की टीम कांवड़ियों को तलाश कर रही है.

Advertisements