लखीमपुर खीरी: पलियाकलां क्षेत्र के अतरिया गांव में दो पक्षों में रुपये के विवाद में दो पक्षो जमकर लाठी-डंडे चले. मामले में दोनों पक्षों की तरफ के सात लोग घायल हुए हैं. घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग बांका लहराते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्षेत्र के अतरिया गांव निवासी मतीन व साजन दो पक्षों में रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। 22 अगस्त को पलिया पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों के बीच हिसाब हुआ और मामला निपट गया था। आज सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हो गई और मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.
मामले में एक पक्ष की तरफ से शाहबान, कुर्बान, छब्बन खां, महिला परवीन, सहरेयार के चोटें आईं हैं, जबकि दूसरे पक्ष से साजन, नसरूद्दीन व अजरूद्दीन घायल हुए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है.
दोनों पक्षों की पुलिस को नामजद तहरीर दी है। मामले में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों का रुपये को लेकर विवाद था और उसी में मारपीट हुई है. तहरीर के आधार पर मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.