Lakhimpur Kheri: बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार पिता समेत दो की मौत, निजी बस ने कुचला

लखीमपुर खीरी : जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम कस्बे में लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार दोपहर धवन पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बस मितौली की ओर से लखीमपुर जा रही थी.

Advertisement

थाना फरधान क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार (50 वर्ष) अपने साथी धोनी (20 वर्ष) पुत्र संजय निवासी शंकरपुर थाना फरधान के साथ अपने बेटे आकाश राज की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे. बेहजम कस्बे में धवन पेट्रोल पंप के सामने मितौली की ओर से लखीमपुर जा रही निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और बस में उन्हें कुचल दिया.

 

दोनों ने नहीं लगाया था हेलमेट

दोनों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाया था, इस कारण दोनों ही गंभीर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर नीमगांव एसओ सुनीता कुशवाहा के साथ चौकी प्रभारी बेहजम सिद्धांत पंवार ने घायलों को बेहजम सीएचसी भेजवाया, जहां प्रमोद की मौत हो गई. जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में धोनी ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिवारों में कोहराम मच गया.

हादसे के बाद मौका पाकर बस के चालक परिचालक फरार हो गए. पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है.बताया गया है कि प्रमोद के पुत्र का 17 अप्रैल को तिलक और 18 अप्रैल को विवाह होना है. हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है.

Advertisements