लखीमपुर खीरी: स्कूलों में अनियमितताएं मिलने पर धौरहरा ब्लॉक में तैनात एक प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकोंं को निलंबित कर दिया गया है.
बीते दिनों बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण में कई अनियमितताएं सामने आईं थीं. इस दौरान कुछ शिक्षक बिना किसी सूचना के नदारद भी मिले थे। बीएसए ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जहां चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया, वहीं एक प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों को निलंबित किया है.
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि धौरहरा के प्राथमिक विद्यालय बेहननपुरवा द्वितीय, संविलियन विद्यालय जुगनुपुर में निरीक्षण किया था. इस दौरान बेहननपुरवा स्कूल में कई अनियमितताएं मिलीं थीं. वहां 105 के सापेक्ष महज 39 बच्चे ही उपस्थित मिले थे. इस पर अब बिना सूचना के नदारद मिले इंचार्ज प्रधानाध्यापक अबरार अहमद को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद व महेंद्र सिंह का वेतन रोक दिया गया है.
वहीं संविलियन विद्यालय जुगनुपुर में सहायक शिक्षक संतोष कुमार नदारद थे, जिन्हें निलंबित किया गया है. साथ ही चार अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है.