लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी : संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. जबकि दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसा गोला खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मरने वाले दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे.

Advertisement1

 

गोला कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी संसारपुर क्षेत्र के टेड़वा पुलिस पिकेट से कुछ पहले बाइक से एक ही बाइक पर तीन युवक खुटार की ओर जा रहे थे.टेड़वा पुलिस पिकेट के पहुंचें थें उसी समय बाइक की विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. इसमें तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया.

 

मरने वालों की पहचान लालबहादुर (35) पुत्र गौरीशंकर, छोटे (45) पुत्र अज्ञात के रूप में हुई.जबकि घायल बृजेश 32 पुत्र बाबूराम निवासी लखपेड़ा खुटार जिला शाहजहांपुर का इलाज किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement