लखीमपुर खीरी : खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र में लखीमपुर-पलिया हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई. इससे कार में सवार एक सहायक अध्यापक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला था.
थाना संपूर्णानगर के गांव रानीनगर निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार (55) कार से लखीमपुर की तरफ जा रहे थे. कार गांव सुमेरनगर निवासी शकील चला रहा था. लखीमपुर हाईवे पर मूसेपुर के पास कार खंभे को तोड़ती हुई खाईं में जा घुसी. इससे कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बिजुआ अस्पताल में डाक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल शकील का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक धर्मेंद्र कुमार विकास खंड पलिया के कंपोजिट विद्यालय विशेनपुरी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे.