लखीमपुर खीरी: निघासन क्षेत्र में गोला-बरेली हाईवे पर खुटार से बीस किलोमीटर आगे पेड़ से वैन टकराने से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान लुधौरी गांव निवासी 80 वर्षीय फूला देवी और 82 वर्षीय विद्यावती के रूप में हुई है. दोनों महिलाएं वैद्य से दवा लेकर पूरनपुर लौट रही थीं.
वैन तेज रफ्तार में पूरनपुर की ओर बढ़ रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अलीमुद्दीन कार में फंस गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. चालक अलीमुद्दीन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. आगे की सीट पर बैठे असलम खां के सिर और पैरों में गहरी चोटें लगी हैं.
पीछे बैठी विद्यावती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फूला देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लखीमपुर ले जाया गया. लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया, हादसे में फूला देवी की छोटी बहू कविता के दोनों पैर भी टूट गए हैं. मृतका के पुत्र सुरेश भास्कर ने बताया कि उनकी मां को कमर में दर्द था और वह पहले भी दो बार पट्टी बंधवा चुकी थीं.
इस बार बहू कविता के साथ उन्हें वैद्य के पास भेजा था. पड़ोस की विद्यावती भी दवा के लिए साथ गई थीं. दुर्घटना की खबर गांव पहुंचते ही मातम छा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों महिलाओं के शव गांव लाए गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.