लखीमपुर खीरी: कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: मैलानी थाना क्षेत्र में बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए बिजलीर्मियों के साथ बुधवार को ग्रामीणों ने मारपीट की. गांव से भागे बिजलीकर्मियों ने शाम को थाने पहुंच घटना की तहरीर पुलिस को दी.

Advertisement

बिजली कर्मचारी विशाल ने बताया सुआबोझ के ग्राम मक्कागंज में एक ग्रामीण पर 85 हजार 531 रुपये सहित अन्य लोगों पर भी हजारों रुपये का बकाया है। तकनीशियन राजेश कुमार की ओर से पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि ग्राम पंचायत सुआबोझ के ग्राम मक्कागंज में टीम की ओर से बकायेदारों के कनेक्शन काटने का कार्य किया जा रहा था.

मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस से भी गाली गलौज किया 

उक्त ग्रामीण का कनेक्शन काट दिया गया, तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए हाथा पाई की। महिलाओं ने भी हाथापाई की। बिजली कर्मचारियों ने मौके से डायल 112 पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने साथ साथ बुलावे पर पहुंची पीआरवी कर्मियों से भी गाली गलौज की.

जेई ने पुलिस को दी तहरीर जाँच में जुटी पुलिस 

सूचना पर जेई संंत सागर के साथ शाम को थाने पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisements