लखीमपुर खीरी: जिले के धौरहरा वन रेंज के बसंतापुर गांव के पास काफी समय से तेंदुआ चहलकदमी कर रहा था. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उसे घेरकर लाठियों के दम पर दबोच लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कब्जे में लिया और वन रेंज ले आई. तेंदुआ बीमार बताया जा रहा है. तेंदुए ने दो दिन पहले कुत्ते और एक बकरी का शिकार किया था.
दुधवा बफरजोन धौरहरा रेंज के बसंतापुर गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तेंदुआ गांव के पास दिखाई दिया. गांव के लोगों ने तेंदुए को घेर लिया और लाठियों के दम पर उसे दबोच लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिजरे में कैद कर वन रेंज लाई है.
तेंदुआ काफी उत्तेजित और गुस्से में होने के कारण अभी उसका परीक्षण नहीं हो सका है. वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने चिकित्सकों की टीम बुलाई है, जो उसका परीक्षण के बाद इलाज करेगी. पकड़ा गया तेंदुआ मादा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब तीन वर्ष है. तेंदुए को सुरक्षित वन में छोड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी साथ ले गए है. इससे अब ग्रामीणों को भी खतरा नहीं होगा.