Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से दहशत में ग्रामीण, बच्चे पर जानलेवा हमला

  1. लखीमपुर खीरी: लुधारी वन क्षेत्र के महावीर पुरवा में रविवार देर शाम एक घर में दाखिल हुए बाघ ने बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा घायल हो गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया. इससे पहले लौखनियां साइफन पर बाघ ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया था. दोनों घटनाओं में ग्रामीण बाघ बता रहे हैं जबकि वन विभाग तेंदुआ होने की बात कह रहा है.

धौरहरा तहसील इलाके की वन रेंज लुधौरी के गांव लौखनियां मजरा जटपुरवा निवासी करन (21) पर हमला कर घायल करने वाले बाघ ने शनिवार देर शाम महावीर पुरवा मजरा टहारा निवासी मुकेश के सात साल के बेटे अशोक पर खाना खाते समय हमला कर दिया.

Advertisement

ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ तो भाग गया पर बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता अशोक उसे सीएचसी रमियाबेहड़ ले गए जहां डाक्टरों ने उसका इलाज किया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में निगरानी शुरू करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

एक दिन में हुई बाघ के हमले की दो घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय वनाधिकारी लुधौरी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में हमलवार बाघ नहीं तेंदुआ ही है. निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों को अकेले खेतों में न जाने और सजग रहने को कहा गया है.

पिंजरा और कैमरे लगाने की तैयारी में वन विभाग

एक दिन में दो वारदात के बाद वन विभाग ने लौखनियां इलाके में नाइट विजन चार कैमरे और एक पिंजरा लगाने की तैयारी शुरूलौखनिया. क्षेत्रीय वनाधिकारी लुधौरी गजेन्द्र सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुआ अब इंसानों पर हमलावर हो चुका है. जिसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा.

Advertisements