Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी जिले के महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में कस्बे में निर्माणाधीन मैरिज लॉन की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. इसकी चपेट में आने से एक राजमिस्त्री व कुछ मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए.
वहीं पास लगे बिजली के खंभे और एक कॉलेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कोई निकल नहीं रहा था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है.
कस्बे में लखीमपुर निघासन मार्ग पर कई महीनों से शहर के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा मैरिज लॉन का निर्माण कराया जा रहा है, निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को राजमिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे. सुबह करीब 11 बजे 10 फुट ऊंची दीवार, खंभों सहित अचानक भरभराकर रास्ते की तरफ गिर गई. इससे काम कर रहे राजमिस्त्री लालू निवासी बेरिहा और दो मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए.
वहीं, पास के बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर और एक काॅलेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. गनीमत रही कि, राहगीर बाल बाल बच गए, आसपास के घरों की बिजली बाधित हो गई.
बताते हैं कि करीब सात माह पहले भी एक साइड की दीवार गिरी थी। जिसके नीचे दबकर 18 भेड़ें मर गई थीं। हादसे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।