लखीमपुर खीरी: बनबसा बैराज से पानी छोड़ा, तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा

लखीमपुर खीरी: बिजुआ क्षेत्र में शारदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में फिर से बाढ़ आने की आशंका उत्पन्न हो गई है, क्योंकि बनबसा बैराज से रविवार को 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी रात 10 बजे तक शारदा नदी में पहुंचने की संभावना है.

शारदा नदी के जलस्तर में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बनबसा बैराज से 1,70,606 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

तटवर्ती गांवों में बझेड़ा, करसौर, बेलहा सिकटिहा, बेचेपुरवा, रूरा सुल्तानपुर, देवरिया रड़ा, जौहरा और गुजारा के निवासी चिंतित हैं. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. बाहरी सिर्फ बेलहासिकटिहा में कटान हो रहा है. जलस्तर बढ़ने से कटान रुकने की संभावना है। जिसको लेकर ग्रामीणों में बाढ़ का खतरा होने क़ी सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.

नायब तहसीलदार भानू प्रताप के अनुसार, शारदा का जलस्तर फिलहाल सामान्य है. बाढ़ क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में है. फिर भी निगरानी क़ी जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है.

प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं. तराई क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. बाढ़ ग्रस्त लोगो क़ी लगातार मदद क़ी रही है.

Advertisements
Advertisement