लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति सहित एक अन्य घायल

लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली के रामापुर चौकी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, वहीं उसका पति सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.

Advertisement

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका नीतू के परिजनों ने बताया कि शाम को वह अपने पति नैमिष सिंह के साथ राजापुर से वापस अपने घर जा रहीं थीं। उसके साथ बाइक पर एक और रिश्तेदार था। बताया जा रहा है कि रामापुर पहुंचते ही किसी वाहन की चपेट में आने से नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति नैमिष सहित अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है.

फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है.

Advertisements