लखीमपुर खीरी: प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया

लखीमपुर खीरी: मितौली थाना क्षेत्र के उमरापुर गांव में पति ने प्रेम-प्रसंग के कारण गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल का सीओ मितौली ने मौका-मुआयना किया है.

मंगलवार देर रात को उमरापुर गांव निवासी जगदीश वर्मा की पत्नी पिंकी देवी (30) का शव खेत में पड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. सीओ जितेंद सिंह परिहार ने बताया कि पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की है. बताते हैं कि दो माह पहले पिंकी देवी अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। वह अपने तीन बच्चों को जगदीश के पास ही छोड़ गई थी। करीब चार दिन पहले वह अपने बच्चों को लेने के लिए गांव आई.

खेतों की तरफ ले जाकर की वारदात 

शाम को जगदीश किसी तरीके से पिंकी को बहला-फुसलाकर कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंचे एसओ रविंद्र सोनकर ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. सीओ जितेंद सिंह परिहार ने बताया कि जगदीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement