Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: तेलंगाना की महिला भटकते हुए पहुंची, वन स्टॉप सेंटर में मिली सुरक्षा, परिवार ने ली सुपुर्दगी

 

Advertisement

लखीमपुर खीरी: जिले के खीरी थाना क्षेत्र की  ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला भटकती मिली थी. पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भिजवाया. महिला तेलंगाना की रहने वाली है. उसके परिजनों ने यहां आकर उसकी सुपुर्दगी ली.

तेलंगाना राज्य में रहने वाली एक महिला भटकते हुए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर पहुंच गई. वह 18 जनवरी को ओयल चौकी क्षेत्र में पीआरवी 2851 को मिली. महिला को वन स्टॉप सेंटर पर आश्रय व संरक्षण दिलाया गया. वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर विजेता गुप्ता व रश्मि वर्मा ने महिला के परिवारीजन के बारे में जानकारी की. महिला ने अपना नाम रमन्ना पत्नी भास्कर राव जिला कमम मंडल ओयदा (तेलगांना) बताया.

जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार भार्गव ने बताया कि परिवार में पुत्र मुताशाही से काउंसलर की बात होने के बाद उन्हें वन स्टाप सेंटर लखीमपुर बुलाया गया. सोमवार को महिला के पति भास्कर राव व पुत्र मुताशाही ने वन स्टाप सेंटर आकर महिला के पहचान संबंधित प्रमाण दिए.

पिता-पुत्र ने बताया कि रमन्ना एक माह पूर्व अपने घर से निकली थी. यहां कैसे पहुंची, वे लोग नहीं जाते. एक माह बाद रमन्ना को देखकर पति और पुत्र खुश हुए. बेटे ने मां को गले लगा लिया. परिवार को पाकर रमन्ना की आंखें भर आईं. वे लोग तेलंगाना के लिए रवाना हो गए.

Advertisements