लखीमपुर खीरी : 10 घंटे अस्पताल के बेड पर तड़पती रही महिला, इलाज के अभाव में मौत

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी महिला घर से सब्जी लेने निकली. लौटते समय एक बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में महिला सिर के बल गिरकर लहूलुहान हो गई. राहगीरों ने महिला काे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. परिजन साथ न होने की वजह से चिकित्सकों ने महिला को लावारिस समझा और उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती न कराते हुए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया. वहां इलाज के अभाव में 10 घंटे के बाद महिला की मौत हो गई.

Advertisement

मोहल्ला पटेलनगर निवासी उर्मिला देवी (45) पत्नी रामकुमार घर से सब्जी खरीदने निकली थीं. वह एलआरपी चौराहा से बीते दिन घर की ओर लौट रहीं थीं, इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गईं, घटना के दौरान कोई भी परिजन घर पर मौजूद नहीं था, इस कारण उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई. चूंकि राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उर्मिला देवी को जिला अस्पताल पहुंचाया, लिहाजा चिकित्सकों ने उन्हें लावारिस समझते हुए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया, जहां समुचित इलाज नहीं हुआ.

 

हाल यह हुआ कि महिला को महज वीगो लगाकर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद किसी भी कर्मचारी ने उनकी मलहम पट्टी तक नहीं की. उर्मिला देवी दर्द से करीब 10 घंटे कराहती रहीं, बावजूद इसके चिकित्सकों का दिल नहीं पसीजा.

उधर, तलाश करते हुए परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उर्मिला के बेड पर खून देखकर दंग रहे गए. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने महिला को टांके तक नहीं लगाए, जबकि वीगो से भी खून निकल रहा था. परिजनों का कहना था कि अगर उर्मिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके इलाज करते तो शायद उनकी मौत न होती. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

अपराह्न डेढ़ बजे हुईं भर्ती, रात 11:10 बजे हो गई मौत

जिला अस्पताल में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक, उर्मिला को एंबुलेंस से लाकर अपराह्न करीब डेढ़ बजे भर्ती किया गया. वार्ड में मौजूद कर्मचारियों और चिकित्सकों ने लापरवाह रवैया अख्तियार किया. महिला को कहां चोट लगी, यह बात तक जानना मुनासिब नहीं समझा. हाल यह हुआ कि महिला के सिर से रक्त स्राव होने के चलते रात करीब 11:10 बजे उनकी मौत हो गई.

– डॉ. वाणी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज ने बताया मैं जिले से बाहर हूं, इसलिए प्रकरण की जानकारी नहीं है. अगर किसी चिकित्सक की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements